वाहनों का जाम लगने से फंसे रहे दर्जनों वाहन

ब्लॉक मोड़ के समीप एनएच 133 पर लगे साप्ताहिक हाट की वजह से रही अत्यधिक भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 11:07 PM

पथरगामा स्टेट बैंक रोड में शुक्रवार की शाम वाहनों का जाम लग जाने से एनएच 133 पर आवाजाही कर रहे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मालूम हो कि चौक चौराहे व बाजार में हमेशा चहल पहल तेज रहती है. दिनरात छोटे बड़े वाहन सड़कों पर दौड़ लगाते रहते हैं उसपर शुक्रवार को ब्लॉक मोड़ के समीप एनएच 133 पर लगे साप्ताहिक हाट की वजह से सड़क पर अत्यधिक भीड़ जमा रही. इधर पथरगामा में जाम लगने की एक वजह सड़क किनारे जहां तहां वाहनों को खड़ा कर देना भी बताया जाता है जिसके कारण मुख्य मार्ग पर बार बार वाहनों का जाम लग जाता है. ब्लॉक मोड़ से पथरगामा मुख्य चौक तक लगे जाम में दर्जनों बड़े छोटे वाहन फंसे रहे. बता दें कि सड़क किनारे जुगाड़ गाड़ी, ऑटो, मैजिक, टोटो, ठेला, बाइक, साइकिल आदि के खड़ा करने की वजह से हमेशा जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाया करती है बहरहाल पथरगामा एसबीआई शाखा से मुख्य चौक, ब्लॉक मोड़ व अस्पताल तक जाम की समस्या बनी रहती है. सोमवार व शुक्रवार को मुख्य मार्ग में लगने वाले साप्ताहिक हाट में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन को सड़क पर जहां तहां खड़े वाहनों के उपर जुर्माना लगाया जाना चाहिए तभी सड़क जाम की समस्या दूर हो सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version