कोयला लदे हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

खबर लिखे जाने तक लगा हुआ था जाम

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 11:46 PM

ललमटिया थाना अंतर्गत डुमरिया कद्दू टोला गांव के पास कोयला लदे हाइवा की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक रफीक अंसारी ग्राम बलिया थाना महागामा निवासी की मौत हो गयी. दुर्घटना में मौत की सूचना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. खबर लिखे जाने तक जाम लगा हुआ था, हालांकि इस सड़क से सिर्फ परियोजना की कोयला ढुलाई होती है. घटना दोपहर की बतायी जाती है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक बकरी चराने के लिए पहाड़ के पास गया हुआ था. हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र से कोयला लेकर ट्रक राजमहल परियोजना तेज गति से ले जा रहा था. इसी दौरान मृतक ट्रक की चपेट में आ गया, जिसमें मौत हो गयी. मालूम हो कि राजमहल परियोजना के अधीनस्थ हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र में प्राइवेट कंपनी मोंटे कार्लो कार्य करती है और कंपनी प्रबंधन कोयला निकालकर सड़क मार्ग से राजमहल परियोजना के कोयला लोडिंग पॉइंट भेजती है.

परिवार के लिए सहारा था मृतक, पिता का हो चुका है निधन

मृतक की मां मसूदा बीवी ने बताया कि मृतक अपने तीन भाई में सबसे बड़ा था और परिवार का भरण-पोषण करता था. मृतक के पिता की मृत्यु हो चुकी है. परिवार के सामने दुखों का पहाड़ टूट पडा है. मृतक की मां शव से लिपटकर बेसुध होकर रो रही थी. दुर्घटना की सूचना पर ललमटिया पुलिस एवं महागामा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों से वार्ता किया. ग्रामीण मुआवजा एवं नौकरी की मांग कर रहे थे. थाना प्रभारी मुकेश कुमार राउत ने बताया कि दोपहर 1:00 बजे से समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम ग्रामीण द्वारा जारी है. सड़क जाम से कंपनी की कोयला ढुलाई पूरी तरह से बाधित हो गयी है. इस मार्ग से सिर्फ कंपनी की कोयला ढुलाई होती है. ग्रामीणों से वार्ता करने की कोशिश की जा रही है. वार्ता संपन्न होने के बाद शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version