एसआरटी कॉलेज के मुख्य गेट में महीनों से लगे ताले को सीओ ने खुलवाया

कॉलेज का पठन-पाठन बाधित हो जाने के कारण छात्रों के बीच काफी आक्रोश था

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 11:27 PM

एसआरटी कॉलेज धमड़ी में शिक्षकेतर कर्मी द्वारा मुख्य गेट पर लगाये गये ताले को सीओ अभिनव कुमार द्वारा एक माह पांच दिन पर खुलवा दिया. बता दें कि सिदो-कान्हू मुर्मू विश्व विद्यालय के शिक्षकेतर कर्मी के आह्वान पर एसआरटी कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मी ने अपनी मांगों को लेकर एसआरटी कॉलेज धमड़ी के मुख्य गेट पर 9 दिसंबर 2024 को ताला जड़ दिया था. इसके अलावा कॉलेज के अन्य कार्य को बाधित कर दिया था. मुख्य गेट पर ताला लगने के कारण व शिक्षकेतर कर्मी के हड़ताल पर जाने से छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन बाधित हो गया था. कॉलेज का पठन-पाठन बाधित हो जाने के कारण छात्रों के बीच काफी आक्रोश था. इस मामले को छात्रों के पठन-पाठन को बाधित को देखते हुए सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति ने सभी जिला के वरीय पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर ताला को खुलवाने का पत्र प्रेषित किया. इस पर महागामा अनुमंडल पदाधिकारी आलोक वरण केसरी ने मेहरमा सीओ को पत्र प्रेषित कर एसआरटी कॉलेज धमड़ी का मुख्य गेट का निर्देश दिया. सीओ ने बुधवार को मेहरमा थाना की मौजूदगी में मुख्य गेट में लगे ताला को खोलवा दिया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version