पथरगामा तुलसीकित्ता में गुरुवार को दीनदयाल भगत के 38 वर्षीय पुत्र संतोष भगत के आत्महत्या के मामले में पथरगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक के पिता दीनदयाल भगत के आवेदन पर मृतक की पत्नी शकुंतला कुमारी को पथरगामा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गोड्डा जेल भेज दिया. मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि पुत्र के आत्महत्या मामले में पत्नी द्वारा उत्प्रेरित किया गया, जिससे आहत होकर पुत्र ने आत्महत्या कर ली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पत्नी रिल्स बनाकर वीडियो अपलोड कर रही थी. यह बात संतोष भगत को नागवार गुजर रही थी. कई बार संतोष ने पत्नी को समझाया था. लेकिन पत्नी के पल्ले यह बात नहीं पड़ रही थी, जिससे आहत होकर संतोष भगत ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली. थाना प्रभारी रामसूरत यादव ने बताया कि इस मामले को लेकर थाना में कांड संख्या 7/25 बीएनएस के सुसंगत धारा के तहत कांड दर्ज कर मृतक की पत्नी को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है