Loading election data...

असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने चलाया अभियान, छापेमारी

मुफस्सिल क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई के बाद मचा हड़कंप, होटल, रेस्टोरेंट संचालकों को पिलायी डांट

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 10:55 PM

गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा बुधवार की देर शाम नशेड़ियाें व असामाजिक तत्वों की धड़-पकड़ को लेकर छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस ने दोमुहीं से लेकर कन्हवारा, परसा, गोड्डा कसबा आदि जगहों पर छापेमारी कर ऐसे तत्वों को डांट पिलायी है. इस बीच दुकानदारों, होटल संचालक, रेस्टोरेंट संचालक आदि को डांट भी पिलायी गयी है. शहर के दोमुहीं से सटे कुछ स्थानों पर होटलों में हाल के दिनों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो गया था. आये दिन बैठकबाजी हो रही थी. इधर हाल में पुलिस ने दोमुहीं व छुरिया बाबा के समीप से देशी पिस्टल के साथ युवक को पकड़ा था. इसके बाद पुलिस ने इन स्थानों पर कड़ाई से जांच करना शुरू कर दिया है. ऐसे में असामाजिक तत्वों पर नकेल कसा जा सकेगा. पुलिस की कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की है. इसका कारण है कि आये दिन नशेड़ियों व असामाजिक तत्वाें के जमावड़े से लोगों को परेशानी हो रही थी. इसको लेकर कई बार पुलिस को बताया भी गया था. इस बार पुलिस ने अभियान चलाया है. वहीं अवैध गतिविधि में संलिप्त होटल व रेस्टोरेंट संचालक को पुलिस के इस अभियान से परेशानी हुई है. होटलों में शराब आदि रखा जाता है. इन इलाकों में ब्राउन शुगर आदि पीने वाले नशेड़ियों की गतिविधि भी बढ़ गयी थी. इस पर नकेल कसा जाना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version