पूजा में शांति भंग करने वालों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई : पुलिस इंस्पेक्टर

शराब एवं डीजे पर पूरी तरह से रहेगी पाबंदी

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 11:29 PM

ललमटिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता पुलिस इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार ने किया. उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण को संबोधित करते हुए कहा कि माता सरस्वती विद्या की देवी हैं. मनुष्य को अच्छा ज्ञान देती है. पूजा के दौरान शांति भंग करने वाले व्यक्ति पर पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी. शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व को मनाया जाये. किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देना है. सूचना मिलने पर पुलिस को जानकारी दें. शराब एवं डीजे पर पूरी तरह से पाबंदी लगायी गयी है. विसर्जन के दौरान किसी भी तरह के अश्लील गाना बजाने पर कार्रवाई होगी. विसर्जन के दौरान किसी भी व्यक्ति पर जबरदस्ती गुलाल नहीं लगाएंगे. पूजा शांतिपूर्वक संपन्न करने में सभी लोग अपनी सहयोग दें. मौके पर प्रमुख जशीनता हेंब्रम, पूर्व जिला परिषद सदस्य रामजी साह, निर्मल कुमार मंडल, धनंजय शाही, अरुण साह, कैलाश भगत, दिलदार अंसारी, मुकर्रम अंसारी, यासीन अंसारी, जितेंद्र किस्कू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version