शांतिपूर्ण तरीके से मनायें ईद व रामनवमी पर्व : एसडीपीओ
डीजे बजाने पर पूरी तरह से रहेगा प्रतिबंध
ललमटिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने किया. उन्होंने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में 31 मार्च को ईद एवं 6 अप्रैल को रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा. सभी समुदाय के लोग भाईचारा एवं आपसी एकता को दिखाते हुए पर्व मनायें. पुलिस ग्रामीणों के सहयोग के लिए तत्पर रहेगी. पर्व के दौरान किसी भी व्यक्ति द्वारा शांति भंग करने की कोशिश की जाएगी, तो पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी. क्षेत्र में लगातार पुलिस की गश्ती जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व के दौरान पूजा समिति के सदस्यों द्वारा निर्धारित रास्ते से शांतिपूर्वक जुलूस निकालना है. डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. उन्होंने उत्तेजित नारा लगाने से सख्त मना किया. पर्व के अवसर पर माता दुर्गा की भी पूजा अर्चना होती है. लौहंडिया बाजार एवं लीलातरी गांव के पूजा समिति सदस्य से कहा कि माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है. इसे शांतिपूर्वक सभी के सहयोग से संपन्न करना है. मेले के दौरान किसी भी तरह की परेशानी ग्रामीणों को नहीं हो, इसके लिए समिति सदस्य सक्रिय रूप से कार्य करेंगे. पुलिस हमेशा सहयोग के लिए तैयार रहेगी. मौके पर थाना प्रभारी मुकेश कुमार राउत, प्रमुख जशीनता हेंब्रम, पूर्व जिला परिषद सदस्य रामजी साह, अरुण साह, अमित अवस्थी, संतोष ठाकुर, कैलाश भगत, मुकेश चौधरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
