18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम, 1500 से अधिक पुलिस होगी तैनाती

कई स्तरों में रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, एसपी लगातार कर रहे हैं समीक्षा बैठक

पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी में जिला प्रशासन लगातार जुटा है. पीएम मोदी के सिकटिया मैदान में आगमन की तैयारी जोरशोर से की जा रही है. 13 नवंबर को पीएम सिकटिया मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर सोमवार को पीएम के सभा स्थल के समीप सेना का हेलीकॉप्टर उतारा गया. संभवत: हेलीकॉप्टर उतारकर ट्रायल किया गया है. पीएम मोदी सीधे सिकटिया मैदान उतरेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन के स्तर से सुरक्षा के कई इंतजाम किये गये हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के बाबत कई स्तर पर तैयारी की जा रही हैं. समस्या पुलिस फोर्स की है. पीएम के आगमन कार्यक्रम को लेकर तकरीबन 1500 से अधिक पुलिस फोर्स की तैनाती की जानी है. इस बार 13 नवंबर को राज्य के 43 विस में वोट डाले जाएंगे. ऐसे में जिले से भारी संख्या में पुलिस बलों को चुनाव कराने के लिए बाहर भेजा जा चुका है. फिर भी पीएम मोदी के आगमन को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल को दूसरे जिले से मंगाया जा रहा हैं. सुरक्षा के कई स्तरों पर इंतजाम करने का खाका तैयार किया गया है. सिकटिया मैदान पहुंचने के पहले ही कई स्तरों पर बैरिकेडिंग की जाएगी, जिसमें जिला पुलिस बल के अलावा केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. बाहर से पुलिस पदाधिकारी भी मंगाये जा रहे हैं. एसपीजी के अधिकारी मंच के समीप पीएम मोदी की सुरक्षा में रहेंगे. उनके ठहरने के लिए जिला मुख्यालय के विभिन्न होटलों में व्यवस्था की गयी है. जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी इस बाबत सुरक्षा में लगे हैं.

एसपी से लेकर वरीय पुलिस अधिकारी लगातार कर रहे हैं बैठक :

पीएम मोदी के आगमन को लेकर एसपी से लेकर वरीय पुलिस अधिकारी लगातार जूम मीटिंग कर रहे हैं. इस बाबत अधिकारी कोर्डिनेट करने में लगे हैं. पूरे मामले को गोपनीय रखा जा रहा है. जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी भी तैयारी को लेकर बताने से बच रहे हैं. लेकिन मोतिया ओपी क्षेत्र के इलाके को विशेष अलर्ट में रखा गया है. लगातार जिले के पुलिस पदाधिकारी कार्यक्रम को लेकर स्थल का दौरा कर रहे हैं और अपने स्तर से सुरक्षा के इंतजाम में लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें