कॉलेज कर्मियों का धरना 10वें दिन भी रहा जारी
सातवें वेतन आयोग को लागू करने सहित एसीपी की मांग को लेकर कर रहे हैं आंदोलनत
गोड्डा कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मियों का धरना-प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा. कॉलेज कर्मियों ने मांगों को लेकर प्रिसिंपल के गेट के सामने धरना-प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की. मालूम हो कि शिक्षकेतर कर्मी 26 नवंबर से ही हड़ताल पर हैं और मांगों को लेकर कॉलेज परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं. शिक्षकेतर कर्मियों ने बताया कि शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ बार-बार विवि प्रशासन द्वारा नाइंसाफी की जा रही है. कई बार मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया है, लेकिन जो हश्र है, वह सबों के सामने है. हर बार अनदेखी की जा रही है. इस बार विवि प्रशासन के सामने कॉलेज कर्मी डटे हैं और आरपार की लड़ाई लड़ने का मन बना चुके हैं. धरना-प्रदर्शन में राहुल कुमार झा, मंजिला कुमारी, रंजीत बास्की, निरंजन साह, सरोज कुमार महतो, अनोज कुमार किस्कू, मुकेश कुमार, अमानुल्लाह जोहर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है