महिलाओं ने इकट्ठा होकर की भगवान शिव की आराधना
एक-दूसरे की मांग में सिंदूर भरकर पर्व की दीं शुभकामनाएं
बोआरीजोर प्रखंड के श्रीपुरबाजार, बोआरीजोर, लौंहांडिया बाजार, ललमटिया, राजाभीठा आदि गांवों में सुहागिनों द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर हरितालिका तीज व्रत मनाया गया. इस अवसर पर महिलाओं ने इकट्ठा होकर भगवान शिव की आराधना की. प्रसाद का डाला भरकर भगवान को अर्पित किया गया एवं एक-दूसरे की मांग में सिंदूर भरकर पर्व की शुभकामनाएं दी गयी. पंडित अंकेश उपाध्याय ने बताया कि महिला उपवास कर तीज व्रत करती हैं. शास्त्र में कहा गया है कि यह व्रत पति की लंबी उम्र की कामना के लिए किया जाता है. कुंवारी कन्या द्वारा यह व्रत किया जाता है. कुंवारी कन्या को अच्छे वर की प्राप्ति होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है