जनता का पैसा लूटने वाले जायेंगे जेल : अर्जुन मुंडा

केंद्रीय मंत्री ने बाघमारा में राजमहल प्रत्याशी ताला मरांडी के पक्ष में मांगा वोट

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 11:48 PM

बोआरीजोर. बोआरिजोर प्रखंड क्षेत्र में राजमहल लोक सभा प्रत्याशी ताला मरांडी के पक्ष में बाघमारा मैदान में सभा का आयोजन किया. ताला मरांडी की जीत तय करने को लेकर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने लोगों से वोट मांगा. कहा कि भाजपा सरकार देश में मजबूती से कार्य कर रही है. योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है. राज्य के विकास के लिए केंद्र सरकार राशि दे रही है. मगर जनता की राशि को झारखंड सरकार के मंत्री के द्वारा लूटा जा रहा है. झारखंड के मंत्री के करीबी के पास से करोड़ों नकद राशि बरामद हो रहा है. कहा कि इस तरह से राज्य के सरकार व उनके मंत्रियों विधायकों को जनता का पैसा लूटने नहीं दिया जायेगा. राज्य में भ्रष्टाचार फैला हुआ है. जमीन की लूट हो रही है. श्री मुंडा ने कहा कि राज्य को ऐसे भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए भाजपा को अवश्य वोट दें. झारखंड मुक्ति मोर्चा के सीएम भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उन्होंने कांग्रेस सरकार को बचाने के लिए अपने सांसद को बेचने का काम किया था. भाजपा सरकार को मजबूती प्रदान करने के लिए ताला मरांडी को आशीर्वाद देकर दिल्ली भेजें. राजमहल लोकसभा का विकास अवश्य होगा. प्रधानमंत्री ने देश के सभी लोकसभा में अपना कार्य किया है. सड़क, बिजली किसी सुविधा ग्रामीण को देने का काम किया है. नल-जल के माध्यम से पानी की सुविधा भी दिया गया है. गरीबों को राशन दिया जा रहा है. ताकि कोई भी भूखा नहीं रहे. केंद्र सरकार हमेशा एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण के पक्ष में खड़ी रहती है. पर गठबंधन के नेता के द्वारा आरक्षण में सेंध लगाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि राजमहल सांसद विजय हांसदा क्षेत्र के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया. 300 बेड का अस्पताल जेएमएम की वजह से अन्य स्थानों में बन रहा है. केंद्र सरकार आदिवासी एवं पहाड़िया के विकास के लिए कई कार्य कर चुकी है. उन्होंने कहा कि राज्य के पहाड़िया जाति के विकास के लिए 24 हजार करोड़ रुपये राशि दे रही है. अब तक के चुनाव में भाजपा को 310 तक के करीब सीटें आ चुकी है. दो चरणों के बाद 400 पार कर जायगी. कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता के द्वारा केंद्रीय मंत्री को माला पहनाकर एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. मौके पर उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद उज्जवल मंडल, सीमोन मालतो, कमल किशोर भगत, गणेश तिवारी ,अनीता सोरेन, अमन पासवान, सालखु सोरेन, मुन्ना मरांडी ,चंदा किस्कू ,राजेश भगत, ओमकार साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version