18.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरकट्टा-गांधीग्राम में सिदो-कान्हू मेले में उमड़े हजारों लोग

हरकट्टा-गांधीग्राम में सिदो-कान्हू मेले में उमड़े हजारों लोग

प्रतिनिधि, पथरगामा हरकट्टा-गांधीग्राम स्थित सिदो-कान्हू मैदान में आयोजित दो दिवसीय 34वां सिदो-कान्हू स्थापना दिवस मेला सह खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार देर शाम पारितोषिक वितरण के साथ हुआ. अंतिम दिन मेले में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और उत्साहपूर्वक विभिन्न कार्यक्रमों का आनंद लिया. इस अवसर पर आदिवासी नृत्य, लांगड़े नृत्य, नाटक सहित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित कर पुरस्कार वितरित किया गया. बैलून फोड़ प्रतियोगिता में शिवानी, शिवानी मुर्मू व सनोती हांसदा, बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में आरती मरांडी, पूनम सोरेन व रेखा मरांडी, 200 मीटर बालक वर्ग के दौड़ में सिंटू कुमार मंडल, सुजल कुमार साह व परशुराम मरांडी, 300 मीटर दौड़ में शिव सोरेन, सिंटू सोरेन व रोहित टुडू क्रमश: पहले, दूसरे व तृतीय स्थान पर रहे. अंधा घड़ा फोड़ में राजेश किस्कू ने बाजी मारी, जबकि पुरुष तीरंदाजी में लखन हांसदा ने जीत हासिल की. इधर जलेबी रेस में आयुष्मान ठाकुर प्रथम, मोफिल अंसारी द्वितीय व आरती मरांडी तृतीय स्थान पर चयनित हुई. इसके अलावा सिदो कान्हु ड्रामा, लांगड़े नृत्य समेत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. सभी सफल प्रतिभागियों को सिदो कान्हु मेला समिति के माध्यम से अतिथियों के हाथों पुरस्कृत कराया गया. बता दें कि मेले में बच्चों के खिलौने की दुकानें, श्रृंगार की दुकानों के साथ साथ चाट, समोसे व मिठाई आदि की दुकानें सजी नजर आयीं. इधर गांधीग्राम में लगे मेले में अत्यधिक भीड़ होने के कारण गांधीग्राम चौक पर आवागमन करने वाले दोपहिया व चारपहिया वाहन रेंग रेंग कर सड़क पर चलते नजर आये. मेला में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पथरगामा थाना प्रभारी मनोहर कुमार की अगुवाई में पुलिस नजर बनाए हुए थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें