साहिबगंज की टीम ने गोड्डा को हराकर खिताब पर किया कब्जा
तुलसीपुर गांव के खेल मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन
तुलसीपुर गांव के खेल मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया. फाइनल मुकाबले में साहिबगंज की टीम ने गोड्डा की टीम को एक गोल से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. विजेता टीम साहिबगंज को मुखिया प्रतिनिधि सोना लाल टुडू द्वारा 80 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया. उपविजेता टीम गोड्डा को 20 सूत्री अध्यक्ष सुनील मरांडी द्वारा 70 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अतिथि ने कहा कि यह गांव प्रखंड के सुदूर क्षेत्र में आता है. फिर भी फुटबॉल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है. 33वां फुटबॉल प्रतियोगिता संत मदर टेरेसा मेमोरियल क्लब द्वारा आयोजन कराया गया. क्लब के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं. प्रतियोगिता में 16 टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. सभी खिलाड़ी अनुशासन में रहकर फुटबॉल खेल इसके लिए सभी खिलाड़ी भी बधाई के पात्र हैं. राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए कई योजना चल रही है. योजना का लाभ अवश्य लें. बेहतर खेलने वाले खिलाड़ियों को सरकार द्वारा सीधी नियुक्ति की भी प्रक्रिया है. क्लब के अध्यक्ष प्रितम हेंब्रम, बालसन सोरेन, अरुण हेंब्रम, शैलेंद्र हेंब्रम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है