13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्मी यूनाइटेड एफसी क्लब रांची ने टूर्नामेंट पर जमाया कब्जा

तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, एनवाइसी क्लब बनगामा की हुई हार

बोआरीजोर के इटहरी खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया. फाइनल मुकाबले में आर्मी यूनाइटेड एफसी क्लब रांची की टीम ने स्थानीय बनगामा की टीम को हराकर खिताब जीत लिया. विजेता टीम रांची को पूर्व विधायक ताला मरांडी की ओर से 1 लाख 25 हजार रुपये नकद देकर सम्मानित किया गया. वहीं उपविजेता टीम बनगामा को नजीबुल अंसारी की ओर से 80 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया. तीसरे स्थान पर रहने वाली संथाल वैसी अट्टापुर एवं चतुर्थ स्थान पर रही चांद भैरव क्लब साहिबगंज की टीम को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता में उपस्थित खिलाड़ी एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री मरांडी ने कहा कि काली पूजा के अवसर पर मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. मां काली मंदिर के प्रांगण में मेला का भी आयोजन होता है. प्रतियोगिता में 16 टीमों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. राजधानी रांची से लेकर संताल परगना की टीमें व खिलाड़ी अनुशासन में रहकर फुटबॉल का बेहतर प्रर्दशन किया. सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र है. नवयुवक संघ इटहरी के सदस्यों ने भी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर लोगों का मनोरंजन किया. मौके पर अध्यक्ष मुन्ना मरांडी, शिवलाल मरांडी, सहदेव दास आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें