राजू महतो स्पोर्टिंग क्लब दूधकोल ने जीता फाइनल

ठाकुरगंगटी के पितांबरकित्ता में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता समापन

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 11:21 PM

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के तेतरिया माल पंचायत के पिताम्बरकित्ता के खेल मैदान में सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य पर तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन दिन फाइनल मुकाबला खेला गया. खेल प्रतियोगिता के तीन दिवसीय पदंतुक प्रतियोगिता में आयोजक यंग स्टार क्लब पिताम्बरकित्ता की ओर से आयोजित मैच का फाइनल मुकाबला राजू महतो स्पोर्टिंग क्लब दूधकोल व मोपहाडी टीम के बीच खेला गया. इस दौरान आधे आधे घंटे की खेल में दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया. मैदानी जंग में राजू महतो स्पोर्टिंग क्लब दूधकोल की टीम ने शानदार गोल दागकर फाइनल मुकाबले के खिताब को जीत लिया. विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 35 हजार रूपये, उपविजेता टीम को 25 हजार रूपये, व तृतीय, चर्तुथ स्थान प्राप्त करने वाली टीम को पांच-पांच हजार रुपये देकर पूर्व विधायक राजेश रंजन, प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो, प्रफुल कुमार महतो, झारी कुंवर, अशोक कुमार महतो ने सम्मानित किया. इसके पूर्व खेल कार्यक्रम का उदघाटन पंचायत के पूर्व विधायक राजेश रंजन, 20 सूत्री अध्यक्ष अवधेश कुमार ठाकुर, मनोज कुमार यादव, त्रिभुवन यादव, ब्रजमोहन महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर खिलाड़ियों को अतिथियों ने संबोधित किया. कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलनी चाहिए. यही अच्छे खिलाड़ी की पहचान होती है. आयोजक समिति के संचालक रामप्रसाद महतो ने बताया कि सुदूरवर्ती इलाके में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. खिलाड़ियों को हर सुविधा उपलब्ध करायी जाती है. साथ ही साथ गांव के छोटे-छोटे बच्चों को भी खेल प्रतियोगिता में शामिल कर पुरस्कृत किया जाता है. इस दौरान निर्णायक की भूमिका में बाबुधन मरांडी कमेटी के बिनोद बिहारी महतो, संतोष महतो, संजय महतो, बबलू महतो, प्रकाश महतो, करण कुमार महतो, संजीव महतो, कॉमेंटेटर की भूमिका रामा स्वामी अंतर्यामी ने निभायी. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे. • Scanned by Gmail

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version