गोड्डा जिले के महागामा प्रखंड के भाईनपुर एवं खोरद गांव के बीच में तीन दिवसीय तबलीगी इज्तिमा शुक्रवार से शुरू हो गया. इज्तिमा रविवार को दुआ के बाद खत्म होगा. मौलाना दुर साद ने इज्तिमा में मुख्य रूप से शिरकत किया. इज्तिमा का आयोजन तबलीगी जमात भागलपुर जोन की देखरेख में किया जा रहा है. आयोजित कार्यक्रम के पहले दिन मौलाना साद साहब ने कहा कि दीन से भटके हुए युवा इस्लाम के बताये नेक रास्ते पर चलें. लोग इस्लाम की अच्छाइयों को दुनिया में फैलायें और बुरे कामों से तौबा करें. इसी में अपना और अपने वतन का हित है. इज्तिमा में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग जुटे. पहले दिन झारखंड और बिहार से 65 से 75 हजार लोगों के आने की संभावना जतायी गयी है. लेकिन सुबह से देर रात तक लगभग 20 हजार लोग पहुंच चुके थे. बिहार के सभी सात जिलों व झारखंड के सभी 24 जिलों के लिए शिविर बनाये गये हैं. 30 एकड़ से भी अधिक जमीन में फैला आयोजन स्थल रंग-बिरंगे टेंटों, सेवा शिविरों, दुकानों, होटलों आदि से गुलजार लग रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है