सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल महागामा द्वारा बसुआ पंचायत भवन में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रशिक्षक डॉ अनुज कुमार, बीपीएम देवेंद्र पंडित, पीयूष प्रभाकर, डबल्यूएचओ मॉनिटर सैफुल आलम ने प्रखंड क्षेत्र की सहिया, सेविका और सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में बताया गया कि आगामी 25 से 27 अगस्त तक तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान महागामा प्रखंड क्षेत्र में चलाया जाएगा. अभियान के पहले दिन 25 अगस्त को 147 पोलियो बूथों पर पल्स पोलियो की खुराक जन्म से 5 साल तक के बच्चों को पिलाया जाएगा वहीं दूसरे और तीसरे दिन डोर टू डोर बच्चों को दवा पिलायी जाएगी. पल्स पोलियो अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के 47 हजार 133 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए 143 पोलियो बूथ के अलावा चार चलंत बूथ भी बनाया गया है. अभियान को सफल बनाने के लिए 32 सुपरवाइजर की तैनाती की गयी है तथा 14 वैक्सीन डिपो बनाया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुपरवाइजर मुन्नी कुमारी, शबनम कुमारी, अनिता मुर्मू,खुशबू मिंज, सहिया बिजली देवी, वैजयंती माला, सोनी देवी, राधा देवी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है