गुरुकुल डांस एकेडमी का वर्कशॉप शुरू, सुपर डांसर रुपसा पहुंची

तीन दिवसीय समर डांस कैंप का शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 11:08 PM

गुरुकुल डांस एकेडमी के तीन दिवसीय समर डांस कैंप का शुभारंभ किया गया. इस दौरान अतिथि कोरियोग्राफर प्रसिद्ध डांस रियलिटी टीवी शो सुपर डांसर: सीजन-3 की विनर रुपसा बताब्याल अपने माता-पिता एवं गुरु के साथ शामिल हुईं. कैंप का उदघाटन जिला खेल एवं कला-संस्कृति पदाधिकारी डॉ प्राण महतो ने दीप जलाकर कर किया. स्थानीय गोढ़ी के विवाह भवन गठबंधन पैलेस में आयोजित वर्कशॉप के दौरान नगर परिषद की अध्यक्ष वेणु चौबे, संयोजक सुरजीत झा, मनीष कुमार सिंह, जामताड़ा से आये प्रसिद्ध कोरियोग्राफर विजय कुमार सिंह, गुरुकुल डांस एकेडमी की निर्देशिक आरती सिंह, प्रबंधक मुकेश कुमार, मोनालिसा कुमारी, मो. इस्लाम, प्रवीण कुमार महतो, पीएंडडी डांस एकेडमी के प्रेमचंद महतो व प्रशिक्षु लड़के-लड़कियां व अभिवावक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मिथिलेश कुमार ने किया. सुपर डांसर रूपसा का गोड्डा के समर कैंप में शामिल होने से प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों में हर्ष देखा गया. गुरुकुल की आरती सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया गया. उदघाटन समारोह का समापन रुपसा की नृत्य प्रस्तुति व एकेडमी की छात्रा सारा नयन तथा पीहू श्रीवास्तव की नृत्य प्रस्तुति से हुई. धन्यवाद ज्ञापन आरती सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version