महागामा के तीन स्कूलों को मिला स्मार्ट टीवी, पढ़ाई की गुणवत्ता को लेकर दी गयी सामग्री
महागामा के तीन स्कूलों को मिला स्मार्ट टीवी, पढ़ाई की गुणवत्ता को लेकर दी गयी सामग्री
गोड्डा जिले के महागामा प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिल्हा, प्राथमिक विद्यालय चांदसर, मध्य विद्यालय माल भंडारीडीह सहित दर्जनों विद्यालयों में संपर्क फाउंडेशन की ओर से स्मार्ट टीवी दिया गया. संपर्क फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि संतोष तिवारी ने बताया कि निपुण झारखंड के अंतर्गत शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने की दिशा में संपर्क फाउंडेशन ने जिला शिक्षा परियोजना ऑफिस गोड्डा के साथ मिलकर जिले के 415 स्कूलों में 43 इंच का स्मार्ट टीवी इंस्टॉल किया जा रहा है. गोड्डा सदर ब्लॉक में 70, महागामा में 71, पथरगामा में 51, मेहरमा में 36, ठाकुरगंगटी में 49, बोआरीजोर में 40, बसंतरात में 49, सुंदरपहाड़ी में 11 व पौड़ेयाहाट के 38 विद्यालयों में स्मार्ट टीवी लगाने का कार्य किया जा रहा है, बताया की टीवी इंस्टॉलेशन के बाद शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके उपरांत संपर्क डिवाइस भी दी जायेगी, जो बिना इंटरनेट, बिना किसी रिचार्ज के ही स्मार्ट टीवी संचालित होगा. इससे साधारण कक्षा को स्मार्ट क्लास में बदला जा सकता है. इस डिवाइस से कक्षा 1 से कक्षा 5 तक की पढ़ाई में उपयोगी साबित होगा. डिवाइस में उपलब्ध सभी संसाधन एनसीइआरटी के पाठ्यक्रम के अनुरूप बनाया गया है. इसमें प्रत्येक पाठ को पढ़ाने का स्ट्रक्चर दिया गया है. इसमें पाठ योजना, प्रत्येक पाठ से संबंधित एनिमेटेड वीडियो, टीएलएम से जुड़ी गतिविधियां. बच्चों के लिए अभ्यास शीट, बच्चों के मूल्यांकन के लिए कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर संपर्क दीदी के सवाल और कहानी का पिटारा दिया गया है. इसका अलावा संस्था की ओर से जिले के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए गणित का टीएलएम भी उपलब्ध कराया गया है. इसमें गणित माला, बेस-टेन-ब्लॉक्स, जिसे पानी में भिंगा कर किसी भी दीवार में चिपकाकर बच्चे आसनी से गणित के साधारण जोड़-घटाव, गुणा व भाग सिख सकते हैं. साथ ही स्मार्ट पाठशाला एप्लीकेशन, घड़ी, जोड़-घटाव मैट, बोर्ड गेम, प्रोग्रेस चार्ट इत्यादि दिया गया था.