पीड़ित परिवार को भाजपा नेता ने 20-20 हज़ार रुपये का दिया सहयोग

महागामा के धमड़ी में तीन किशोरों की सड़क दुर्घटना में हो गयी थी मौत

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 11:47 PM
an image

महागामा विधानसभा क्षेत्र के वरीय भाजपा नेता सह समाजसेवी निरंजन कुमार सिन्हा मेहरमा प्रखंड के अमजोरा-पिरोजपुर पंचायत के धमड़ी गांव पहुंचे. गत दिनों सड़क हादसे में गांव के तीन किशोरों की मौत की घटना को लेकर श्री सिन्हा ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिले. गांव के तीन बच्चों की दुखद मौत पर गहरी संवेदना देते हुए श्री सिन्हा ने ढांढस बंधाया. श्री सिन्हा पीड़ित परिजनों से मिलकर 20-20 हज़ार रुपये की नकद राशि का आर्थिक मदद किया. शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना व्यक्त कर उनका दर्द बांटा. ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन कोष से अब तक मात्र 10 हज़ार रुपये ही प्रत्येक परिवार को दी गयी है. श्री सिन्हा ने सरकार से आग्रह किया कि परिवार को उचित मुआवजा देकर न्याय देने को कहा. मरने वालों में आशीष कुमार पिता- सुकदेव राय (उम्र -15 वर्ष), चंदन कुमार पिता- दुलार राय (उम्र – 17 वर्ष), प्रिंस कुमार, पिता-गोविंद राय (उम्र-17 वर्ष) के नाम शामिल हैं. कहा कि मामले की जानकारी मिलने पर उसी दिन हेलिकाप्टर से घटनास्थल पर जाकर पीड़ित परिवार से मिलना चाहते थे. हेलीकॉप्टर तक बुक कर लिया था, मगर उन्हें अनुमंडल कार्यालय व प्रशासन से धमड़ी महाविद्यालय के मैदान में अनुमति नहीं मिली. श्री सिन्हा के साथ स्थानीय मुखिया अनंतलाल यादव, मुखिया सुनील सोरेन, भाजपा कार्यकर्ता राजेश लाला, महिपाल सिंह, पवन सिंह, राजा सिंह, सुमित सिन्हा, भुवनेश्वर यादव, बबलू मुर्मू आदि मौजूद थे. वहीं श्री सिन्हा ने आवासीय कार्यालय में श्री सिन्हा ने प्रखंड के चपरी, मेहरमा, लकड़मारा इत्यादि गांव से आये विभिन्न जन-प्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता व अपने समर्थकों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version