सड़क व नाला निर्माण की मांग को लेकर मंत्री को सौंपा ज्ञापन
आज तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हो पायी
गोड्डा शहर के बिजली ऑफिस के नजदीक राजकुमार नगर मोहल्ले वासियों ने पक्की सड़क व नाला निर्माण की मांगों को लेकर श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव के निवास स्थित कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा. मोहल्ले वासियों का कहना है कि शहर के बीचो-बीच स्थित मोहल्ला काफी घनी आबादी वाला क्षेत्र है. वर्षा के मौसम में संपूर्ण मुहल्ला जलमग्न हो जाता है और नाली व सड़क की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण सारे मोहल्लेवासी नरकीय जीवन व्यतीत करने को विवश हो जाते है. कई बार पूर्व विधायक एवं वर्तमान मुखिया को आवेदन पत्र समर्पित किया गया. लेकिन आज तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हो पायी. मोहल्ले वासियों ने मंत्री से आग्रह करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द इस समस्या पर कार्रवाई करते हुए लोगों को पक्की सड़क व नाला उपलब्ध कराने की कृपा करें. मौके पर संजीव कुमार वर्मा, नीरज कुमार, अजीत तिवारी, रणजीत तिवारी, धर्मेंद्र झा, राजकुमार चौधरी, रामकुमार झा, आदर्श आनंद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है