सौरभ कुमार ठाकुर मेहरमा व अमित बने बलबड्डा के बने थाना प्रभारी
अपराध नियंत्रण को बताया अपनी प्राथमिकता
सोमवार को मेहरमा थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी का स्थानांतरण हो गया. इनकी जगह पुलिस केंद्र में पदस्थापित सौरव कुमार ठाकुर को मेहरमा का थाना प्रभारी बनाया गया. वहीं बलबड्डा थाना प्रभारी के रूप में अमित मार्की ने अपना योगदान दिया. बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मार्की ने योगदान बलबड्डा थाना प्रभारी के रूप में योगदान दिया. नवनियुक्त थाना प्रभारी ने पुलिस पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित करने, अपराध नियंत्रण को अपनी प्राथमिकता बताया. वहीं मेहरमा थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ठाकुर ने भी अपनी अपराध नियंत्रण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराया. मेहरमा थाना अध्यक्ष सौरभ कुमार ठाकुर का पूर्व जिप उपाध्यक्ष सह माकपा नेता अशोक साह ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर निर्मल कुमार साह, सुनील कुमार साह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है