संत थॉमस स्कूल गोविंदपुर, तेलगामा चर्च, बड़ा सिमरा चर्च, ललमटिया चर्च में धूमधाम से मनाया गया. ईस्टर का पर्व ईसाई धर्म के श्रद्धालु चर्च में पहुंचकर भगवान यीशु की प्रार्थना किया. क्षेत्र में सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. फादर बीबीन ने बताया कि भगवान यीशु के पुनर्जन्म की खुशी में यह पर्व मनाया जाता है और भगवान के संदेश पर चलने की शपथ ली जाती है. भगवान हमेशा प्रेम दया क्षमा के प्रतीक थे. भगवान यीशु के जन्म की खुशी पर चर्च में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

