हापड़ाम आखड़ा आरी चाली बांचाव ट्रस्ट के युवा समिति का गठन

जगह जगह पर आखड़ा की ओर से प्रशिक्षण शिविर आयोजित की जायेगी

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 11:31 PM

हापड़ाम आखड़ा आरी चाली बांचाव ट्रस्ट (गोड्डा) की बैठक रविवार को पथरगामा-गांधीग्राम स्थित कार्यालय में आयोजित को गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ज्ञानदेव टुडू ने की. बैठक में हापड़ाम आखडा़ आरी चाली बांचाव ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भाग लिया. मौके पर पर्यवेक्षक के रूप में दुमका के डॉ रसिक बास्की, गोपाल टुडू (कोषाध्यक्ष), सुभाष हेंब्रम (महामंत्री), सक्ला मुर्मू (सचिव), बालेश्वर मरांडी (विचारक), जिशुराम हेंब्रम (उपाध्यक्ष), पटवारी टुडू (चिंतक), कृष्णा मुर्मू (प्रवक्ता), विजय कुमार मुर्मू (प्रखंड अथ्यक्ष, पथरगामा), सुनील मरांडी (मीडिया प्रभारी) के अलावा मिथिलेश कुमार टुडू, मुन्ना टुडू, पवन किस्कू आदि ने भाग लिया. बैठक में मुख्य रूप से युवा समिति का गठन हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से पवन किस्कू (अध्यक्ष), अजय टुडू (उपाध्यक्ष), विमल टुडू (सचिव), उज्जवल हेंब्रम (उपसचिव), शिवनारायण हांसदा, दीपक हांसदा (कार्यालय सचिव), सनत सोरेन को संयोजक मनोनीत किया गया. गठन के पश्चात बैठक में मार्च माह में आखड़ा का महाअधिवेशन करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए तैयारी समिति का गठन करने की सहमति बनी. जिलाध्यक्ष ज्ञानदेव टुडू ने बताया कि जगह जगह पर आखड़ा की ओर से प्रशिक्षण शिविर आयोजित की जायेगी, जिसका प्रसारण 15 दिनों पहले किया जाएगा. बताया गया कि निर्णय लिये गये कार्यक्रमों की सफलता को लेकर आगे भी बैठक की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version