डीएवी पब्लिक स्कूल ऊर्जानगर में पर्यवेक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

डीएवी पब्लिक स्कूल ऊर्जानगर में पर्यवेक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 12:01 AM
an image

डीएवी पब्लिक स्कूल ऊर्जानगर में राष्ट्रीय सर्वेक्षण परख 2024 के लिए पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान विभिन्न विद्यालयों एवं मदरसा में शैक्षणिक वातावरण के मूल्यांकन को लेकर 95 पर्यवेक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान सुपरिटेंडेंट दिल्ली मदनलाल ने प्रशिक्षण में शामिल होकर परख 2024 कार्यक्रम का बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. बताया कि चार दिसंबर को परख कार्यक्रम के तहत शैक्षणिक सवेक्षण होना सुनिश्चित हुआ है. मौके पर सुपरिटेंडेंट मदनलाल के ने पर्यवेक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया. इस दौरान प्राचार्य एसके श्रीवास्तव ने पर्यवेक्षकों को सर्वेक्षण से जुड़ी आवश्यक जानकारी देकर समस्या का समुचित समाधान किया और निष्पक्ष ढंग से कार्य में सहयोग मांगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version