विजन व लक्ष्य प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत खूबसूरत मंच

प्रशिक्षण भवन में ग्राम पंचायत समन्वय समिति का प्रशिक्षण संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 11:36 PM
an image

बोआरीजोर प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में ग्राम पंचायत समन्वय समिति का प्रशिक्षण संपन्न हो गया. प्रशिक्षक प्रदान संस्था के समन्वयक मजा रजी ने बताया कि पंचायती राज के सहयोग से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. भारत के संविधान तथा झारखंड पंचायती राज अधिनियम में वर्णित सभी जानकारी दी जा रही है. ग्राम पंचायत के क्षेत्र में कार्यरत सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों के बीच तालमेल बढ़ाने के लिए विस्तृत जानकारी दी जा रही है. सभी के सहयोग से पंचायत में विकास का कार्य किया जा सकता है. ग्राम पंचायत विजन एवं लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बहुत ही अच्छा मंच है. कामकाज में पारदर्शिता लाकर करनी चाहिए तथा कामकाज की नियमित समीक्षा भी की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि समन्वय समिति के सदस्य, मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, वार्ड सदस्य, जनसेवक, राजस्व कर्मचारी, महिला ग्राम संगठन के अध्यक्ष पंचायत में कार्यरत स्वयंसेवी संस्था हैं. समन्वय समिति का मुख्य कार्य गांव एवं पंचायत के विकास में योगदान देना है. मौके पर सुरेश मरांडी, मुखिया ललिता किस्कू, भागो मरांडी, पंचायत सचिव पूजहर मुर्मू, योगेंद्र पासवान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version