14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मक्का में इबादत कर मांगें राज्य की खुशहाली की दुआ : मंत्री

वृंदावन होटल में 45 हज यात्रियों को मिला प्रशिक्षण

गोड्डा. वृंदावन होटल में हज यात्रा 2025 को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान 45 हज यात्रियों को प्रशिक्षण दिया गया. शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रम नियोजन एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने किया. हज कमेटी के राज्य को-ऑर्डिनेटर सह राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हाजी इकरारूल हसनआलम, उपाध्यक्ष पी सोलोमन व एसडीओ वैद्यनाथ उरांव ने बुके व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. मंत्री ने कहा कि हज यात्रा में वही जाते हैं, जिन्हें बुलावा आता है. कहा कि हमारी पार्टी सभी धर्मों के लोगों को लेकर साथ चलती है. इस दौरान भाजपा पर कटाक्ष किया. आजमीन-ए-हज से राज्य की खुशहाली के लिए दुआ मांगने की अपील की. राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष पी सोलोमन ने कहा कि हज यात्रा में जाने वाले वालों के लिए मंगलकामना है. हज जैसे पवित्र कार्य करने वालों के लिए राज्य सरकार से पूरा सहयाेग किया जा रहा है. एसडीओ श्री उरांव ने शायरी के चंद अल्फाजों को रखते हुए कहा कि इंसान वहीं सही हैं, जो दूसरों के लिए जीते हैं. अपने वतन व घर परिवार से सैकड़ों किमी दूर की यात्रा करने वाले पूरी तरह से सजदा करने पहुंचते हैं. आयोग सदस्य हाजी इकरारुल हसन आलम ने मंच संचालन किया. हज यात्रियों को कई जानकारी दी. मौके पर झारक्राफ्ट के प्रबंधक मो कादिर, जिला को-ऑर्डिनेटर मो इब्राहिम, डॉ नुरुद्दीन शेख, मो महफूज, मोनाला आजाद मिसवाही, मुफ्ती अकीब, मुफ्ती जाहिद, शाह आलम, मो नजबुल, मो साहबुद्दीन, मो अफजल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel