पथरगामा प्रखंड विकास कार्यालय सभागार में चल रहे सबकी योजना सबका विकास 2024 के तहत ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हो गया. तीन दिनों तक चले प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर सबेस्टीयन सोरेन व परमानंद कुमार द्वारा सतत विकास के नौ विषयों से संबंधित योजनाओं के चयन, सामाजिक, प्राकृतिक एवं संसाधन मानचित्र बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण मंगलवार से प्रारंभ हुआ था. प्रशिक्षण में कुल 10 पंचायत कोरका, लतौना, पडुवा, बिसाहा, माल निस्तारा, लखनपाहाड़ी, महेशलिट्टी, पीपरा, सोनारचक, कस्तूरिया के सहजकर्ता दल के सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है