अज्ञात वाहन के धक्के से घायल सांड का कराया प्राथमिक उपचार

राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश सह संयोजक चंदन तिवारी की मदद से हुआ उपचार

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 10:50 PM

पथरगामा के बीएसएनएल टावर चौक के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से सांड बुरी तरह घायल हो गया. वाहन के धक्के के बाद सांड सड़क किनारे गिरा पड़ा था, जिसकी जानकारी राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश सह संयोजक चंदन तिवारी को मिली. जानकारी मिलते ही मानवता का परिचय देते हुए श्री तिवारी घटनास्थल पहुंचे व जख्म से तड़प रहे सांड को स्थानीय रंजीत साह, कुंदन भगत, मंटू पंडित, रोहित मंडल, विक्रम भगत आदि ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए मवेशी अस्पताल पथरगामा लाया गया, प्राथमिक उपचार चतुर्थवर्गीय कर्मचारी मुकेश दर्वे द्वारा किया गया. इस घटना में सांड के सिर पर गहरा जख्म पहुंचा है. साथ ही एक सिंग भी टूट गया है. इधर राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश सह संयोजक चंदन तिवारी ने मवेशी अस्पताल पथरगामा में नियमित रूप से चिकित्सक नहीं रहने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मवेशी अस्पताल में एकमात्र चतुर्थवर्गीय कर्मचारी मुकेश दर्वे के ऊपर उपचार करने का जिम्मा है. कहा कि यहां के भ्रमणशील पशु चिकित्सक दिलीप कुमार वेटनरी सर्जन के साथ-साथ पथरगामा व बसंतराय पशु चिकित्सालय के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी का भी कार्यभार संभाल रहे हैं. बताया जाता है कि सप्ताह में दो से तीन दिन ही पशु चिकित्सक पथरगामा पशु अस्पताल में पशुओं का इलाज किया करते हैं. मवेशी अस्पताल पथरगामा में नियमित रूप से पशु चिकित्सक की सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना चाहिए, इससे पशुपालकों को सहूलियत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version