खैरबन्नी आदिवासी गांव में तीन वर्ष से सोलर पानी टंकी खराब
पानी की समस्या से जूझ रहा आदिवासी समुदाय
विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही गोड्डा विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक संजय प्रसाद यादव से क्षेत्र की जनता को समस्या के समाधान किये जाने जाने की उम्मीद है. खासतौर पर विधायक श्री यादव से ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या का समाधान कराये जाने को लेकर ग्रामीण आपस में चर्चा कर रहे हैं. मालूम हो कि कई जगहों पर पीने के पानी के लिए लाखों की लागत से जलमीनार तो बना दिया गया, लेकिन ग्रामीण आज भी पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं. बताते चलें कि प्रखंड के माल निस्तारा पंचायत अंतर्गत खैरबन्नी आदिवासी गांव में लगाया गया सोलर पानी टंकी पिछले तीन वर्ष से विभागीय उदासीनता की वजह से नाकाम साबित हो रहा है. स्पष्ट शब्दों में कहा जाये, तो यह योजना सरकारी राशि की बर्बादी का अच्छा खासा नमूना है. यहां पानी टंकी लगाने के नाम पर सरकारी राशि बर्बाद कर दी गयी. मालूम हो कि खैरबन्नी आदिवासी गांव में मुख्यमंत्री नल-जल योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति बाहुल्य टोले में सोलर आधारित पाइप जलापूर्ति योजना के तहत पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गोड्डा द्वारा निर्मित सोलर पानी टंकी शोभा की वस्तु बनकर रह गया है.
पानी टंकी के मेंटेनेंस की जिम्मेवारी संवेदक के पर
योजना में पानी टंकी के मेंटेनेंस की जिम्मेवारी संवेदक के ऊपर है. संबंधित विभाग के ऊपर इसकी जानकारी किसी को नहीं है. बताते चलें कि योजना वर्ष 2019-20 में 4 लाख 26 हजार 122 रुपये प्राक्कलित राशि से खैरबन्नी आदिवासी गांव निर्मित सोलर पानी टंकी ग्रामीणों के लिए उपयोगी साबित नहीं हो रहा है. 5000 लीटर क्षमता वाले सोलर पानी टंकी से एक बूंद भी पानी ग्रामीणों को नसीब नहीं है. ग्रामीणों के मुताबिक सोलर पानी टंकी जब से लगाया गया है, उसके कुछ दिन बाद से ही खराब हो गया. इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण जीशुराम हेंब्रम, मनोज सोरेन, जयराम बास्की, मरांगमय टुडू, भीम हेंब्रम, श्यामलाल मुर्मू, मैनेजर बास्की, देवनारायण मरांडी, ताराचंद हेंब्रम आदि ने बताया कि जिस जगह पर सोलर पानी टंकी लगाये गये हैं. उसके आसपास के लगभग 45 से अधिक घरों के ग्रामीणों को पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है. ग्रामीणों के मुताबिक कुछ तकनीकी खराबी व मेंटेनेंस की कमी की वजह से सोलर पानी टंकी का मोटर ऑन नहीं हो रहा है. ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि से मांग की है कि निर्माण कार्य के संवेदक समेत संबंधित विभाग के माध्यम से यथाशीघ्र सोलर पानी टंकी की मरम्मत कराते हुए पानी टंकी को चालू कराया जाये, ताकि ग्रामीणों को पानी की सुविधा मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है