ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों पेयजल की समस्या गहरा गयी है. यह समस्या कमोवेश हर गांवों की है. विभागीय उदासीनता के कारण दिन-प्रतिदिन समस्याएं बढ़ रही है और लोग परेशान हो रहे हैं. गांव में पीएचइडी विभाग की ओर से लगाये गये सोलर जलमीनार की स्थिति अच्छी नहीं है. अधिकतर गांवों में लगाया गया सोलर जलमीनार खराब पड़ा हुआ है, जिसका ग्रामीणों के समक्ष कोई भी उपयोग नहीं हो रहा है. हाल ही के दिनों में प्रभात खबर की ओर से लगातार ऐसी समस्याओं को लेकर प्रकाशित कर मामले को उजागर किया गया है. क्षेत्र के फुलबड़िया पंचायत, समदा गांव, बभनिया, झखरा, कोलबड्डा, चपरी, नावाडीह सहित ऐसे गांवों में कई महीनों से जलमीनार खराब पड़ा हुआ है. मामले को लेकर ग्रामीणों की ओर से लिखित शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का निदान नहीं किया जा रहा है. ऐसी योजनाएं गांव में सिर्फ हाथी का दांत बन गयी है. पूर्व के पंचायत समिति की बैठक में पेयजल मामले को लेकर समिति सदस्यों ने जोरदार मामला उठाया था, जहां बैठक में जेइ को निर्देशित किया गया था कि जहां भी इस तरह का जलमीनार खराब पड़ा हुआ है. उसे हर हाल में दुरुस्त कराते हुए गांव के लोगों को लाभ दिये जाने को कहा गया. लेकिन ठीक उसके विपरित स्थिति देखने को मिल रही है. अगर यही हाल बना रहा, तो आने वाले गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को घनघोर कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. मामले को लेकर बीडीओ विजय कुमार मंडल से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस संबंध में विभाग के जेइ से आवश्यक बातचीत की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है