11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा में 5800 किलो विस्फोटक सामग्री के साथ ट्रक जब्त, चालक फरार

Jharkhand news, Godda news : गोड्डा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बीती रात महागामा थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 5800 किलोग्राम जिलेटिन से भरा ट्रक को बरामद किया है. पुलिस ने 2061 जिलेटिन छड़, 200 बंडल सिंगल डेटोनेटर, 50 बंडल डबल डेटोनेटर भी जब्त किया है. एसपी गोड्डा वाई एस रमेश ने महागामा थाना में प्रेस वार्ता के दौरान पूरे मामले की जानकारी दी है.

Jharkhand news, Godda news : गोड्डा : गोड्डा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बीती रात महागामा थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 5800 किलोग्राम जिलेटिन से भरा ट्रक को बरामद किया है. पुलिस ने 2061 जिलेटिन छड़, 200 बंडल सिंगल डेटोनेटर, 50 बंडल डबल डेटोनेटर भी जब्त किया है. एसपी गोड्डा वाई एस रमेश ने महागामा थाना में प्रेस वार्ता के दौरान पूरे मामले की जानकारी दी है.

क्या है मामला

पुलिस को मिली गुप्त सूचना मिली थी कि धनबाद-कतरास के रास्ते विस्फोटक से भरा ट्रक आ रहा है. सूचना पर पुलिस गश्ती दल द्वारा महगामा में धनबाद- कतरास से आ रहे ट्रक को रोकवा कर छानबीन शुरू की. इस दौरान पुलिस को ट्रक में बडी मात्रा में जिलेटिन से भरा विस्फोटक सामग्री बरामद हुआ. ट्रक (JH01S 8) की गहन तलाशी के दौरान पुलिस ने 58 क्विंटल जिलेटि, 2061 पीस जिलेटिन छड़ (हर जिलेटिन छड़ का वजन 2.78 किलोग्राम), 50 बंडल डबल डेटोनेटर एवं 200 बंडल सिंगल डेटोनेटर बरामद किया. पुलिस की तलाशी के दौरान मौका पाकर चालक फरार हो गया, जबकि खलासी पुलिस के गिरफ्त में आ गया. गिरफ्तार खलासी का नाम सरफू खान बताया जाता है, जो गोढी बांध गांव थाना कतरास धनबाद का बताया जाता है.

Also Read: छवि रंजन बने रांची के नये डीसी, झारखंड में 18 आईएएस अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
वाहन जांच को लेकर डीटीओ को दिया गया निर्देश

वाहन मालिक की पूरी जानकारी लेकर डीटीओ गोड्डा को आवश्यक जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. डीटीओ को ट्रक का नंबर भी उपलब्ध करा दिया गया है. वहीं, गोड्डा एसपी ने बताया कि जब्त जिलेटिन को छतीसगढ से तथा डेटोनेटर तार मध्य प्रदेश एवं छतीसगढ से लाया जा रहा था.

पुलिस कर रही है ठिकाने की जांच

एसपी ने बताया कि विस्फोटक से भरा ट्रक धनबाद की ओर से गोड्डा- महगामा के रास्ते जा रहा था. ललमटिया- महगामा मुख्य मार्ग बलिया गांव के पास पुलिस ने ट्रक को छापेमारी कर जब्त कर लिया. एसपी ने इस बात की संभावना व्यक्त की है कि इतनी तादाद में विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किसी बड़े घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से लाया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि इस जिलेटिन का उपयोग पत्थर एवं अवैध कोयला उत्खनन के लिए की जाती है. पूरी घटना की जांच के बाद ही इस बात का पता चल पायेगा की सामग्री कहां जा रहा था.

एसडीपीओ के नेतृत्व में 4 सदस्यीय टीम का गठन किया

एसपी ने पूरी घटना की जानकारी लेकर एसडीपीओ डॉ बिरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में 4 सदस्यीय पुलिस टीम का गठन किया है. इसमें इंस्पेक्टर पंकज कुमार झा, थाना प्रभारी फागू होरो और एएसआई राजू लाल सोवेशी को शामिल किया गया है.पुलिस ने इस संबंध में महागमा थाना कांड संख्या 110/20 के तहत धारा 420, 414, 280, 120, 34 एवं 5 विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी दल में इंस्पेक्टर पंकज कुमार झा, थाना प्रभारी फागू होरो, राजू लाल सोवेशी, हवलदार किंकर वैद्य, आरक्षी सुधीर सोरेन मुख्य रूप से शामिल थे. सभी पुलिस कर्मियों को रिवार्ड दिये जाने की बात एसपी ने कही है.

Posted By : Samir ranjan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें