पथरगामा के विभिन्न बूथों का बीडीओ व सीओ ने लिया जायजा
मतदाताओं से जानने की कोशिश कि बूथ पर किसी प्रकार की कोई असुविधाएं तो नहीं
गोड्डा विस चुनाव को लेकर बुधवार को प्रखंड से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी लगातार प्रखंड अंतर्गत मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे. गोड्डा एसी प्रीतिलता मुर्मू, पथरगामा बीडीओ नितेश कुमार गौतम, पथरगामा सीओ कोकिला कुमारी ने बुधवार को मतदान केंद्रों पर पहुंचकर चल रहे मतदान का जायजा लिया. पदाधिकारियों ने मतदाताओं से बातचीत भी की व उनसे जानने की कोशिश कि बूथ पर किसी प्रकार की कोई असुविधाएं तो नहीं हैं. गोड्डा एसी द्वारा मुख्य रूप से पथरगामा के बूथ संख्या 162, 163 आदि का जायजा लिया गया. इस दौरान एसी के साथ पथरगामा बीडीओ नितेश कुमार गौतम भी मौजूद थे. इधर पथरगामा सीओ कोकिला कुमारी ने खैरबन्नी बूथ संख्या 142 समेत रानीपुर, लोगांय, बलिया, घाट रामपुर, रजौन खुर्द सहित अन्य मतदान केंद्रों का जायजा लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है