डाकघर रोड में बालू लदे ट्रैक्टर की वजह से लगा जाम
वाहनों के जाम में फंसी रही दो दो एम्बुलेंस
पथरगामा डाकघर जाने वाली सड़क पर रविवार को दिन में जाम का नजारा देखने को मिला. जाम में नया दृश्य देखने को मिला, जिसमें कि कई बालू लदे ट्रैक्टर भी जाम में कतारबद्ध खड़े रहे. सूत्रों की मानें तो जाम लगने की मुख्य वजह भी बालू ट्रैक्टर ही रहे. बताया जाता है कि पुरानी बाजार रोड में दौड़ लगाने के दौरान एक बालू लोड ट्रैक्टर का डीजल खत्म हो गया, जिससे बालू ट्रैक्टर रोड के बीचो-बीच बंद हो गया. वहीं आमने-सामने से आ रहे अन्य बालू लदे ट्रैक्टर भी सड़क पर साइड नहीं रहने की वजह से कतारबद्ध खड़े हो गये. लगभग आधे घंटे तक सड़क पर लगे वाहनों के जाम में छोटे-बड़े वाहनों के साथ-साथ दो एंबुलेंस भी जाम में फंसे रहे. दोनों एंबुलेंस में लगातार सायरन बजाये जाने के बाद भी वाहनों का जाम तब तक नहीं खुला, जब तक सड़क पर बंद पड़े ट्रैक्टर में डीजल डालकर स्टार्ट नहीं किया गया. बाद में जब ट्रैक्टर स्टार्ट हुआ, तब धीरे-धीरे वाहनों का जाम खत्म हुआ. लोगों में इस बात की भी चर्चा होती दिखी कि शायद केटेगरी-1 का बालू चालू हो चुका है, तभी पूरे दिन धड़ल्ले से डाकघर रोड में बालू लदे ट्रैक्टर दौड़ लगा रहा है. हालांकि, इस बात में सच्चाई कितनी है, इसका दावा किसी ने नहीं किया, लेकिन बालू लोड ट्रैक्टर पूरे दिन दौड़ लगाता रहा, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है. स्थानीय लोगों ने कहा कि डाकघर रोड में दिन के वक्त दो पहिया, चार पहिया वाहनों का लगातार आवाजाही होती रहती है. ऐसे में बालू ट्रैक्टर के उक्त रोड में चलने से सड़क पर जाम लगना लाजमी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है