बिजली ठीक करने के लिए पोल पर चढ़े युवक की करंट लगने से मौत हो गयी. मृतक मेहरमा के पिपरा गांव का रहने वाला था. युवक का नाम लक्ष्मण कुमार ठाकुर है. जानकारी के अनुसार युवक बिजली ठीक करने के लिए पोल पर चढा था. तभी करंट लगने के बाद मृतक पोल से नीचे गिर गया. घटना मंगलवार की ही देर शाम की बतायी जाती है. युवक के घर में बिजली नहीं आ रही थी. इसको ठीक करने के लिए पोल पर चढा था. तभी लाइन आ गया और करंट लग गया. इसके बाद पोल से ही नीचे गिर गया तथा सिर में चोट लग गयी. आसपास के लोगों ने उसे तुरंत उठाकर मेहरमा अस्पताल लाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मेहरमा थाना की पुलिस को दी गयी. इसके बाद मामले की जांच पड़ताल कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया. आज शव का पोस्टमॉर्टम कर घर भेज दिया गया. जिले में दो दिनों में करंट लगने से दो लोगो की मौत हो गयी है. एक ही समय दो लोगो की करंट लगने से मौत हो गयी. मालूम हो कि सुंदरपहाड़ी के कैरासोल गांव में रानी टुड्डू की मौत भी देर रात हो गयी थी. वहीं दूसरी मौत की घटना मंगलवार की देर शाम हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है