गोड्डा जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत हो गयी है. मंगलवार की दोपहर को पथरगामा थाना क्षेत्र के कस्तूरिया नहर में पहली घटना घटी, जिसमें मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर नहर में पलट गया. इसमें 14 साल के बालक जेलर साह की मौत हो गयी. वहीं दूसरी घटना शाम को हुई. जिसमें मूर्ति विसर्जन कर घर लौट रहे युवक को हाइवा ने कुचल दिया. युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत वाला युवक अनिल कुमार महतो (20 वर्ष) है, जो पांडुबथान गांव का रहने वाला था. वह शहीद बिरेंद्र महतो का भतीजा था. घटना कठौन नाजिर टोला के समीप की बतायी जाती है.
गुस्साये लोगों ने हाइवा में लगायी आग, गोड्डा-पोड़ैयाहाट फोरलेन मार्ग जाम
घटना से आहत लोगों ने गुस्सा कर डीबीएल के हाइवा वाहन में आग लगा दिया है. बताया जाता है कि घटना के बाद डीबीएल कंपनी का तीन हाइवा खड़ा था, जिसको गुस्साये लोगों ने लाख मना करने के बाद आग के हवाले कर दिया. देखते ही देखते वाहन जलने लगा. घटना के बाद से गोड्डा-दुमका मार्ग जाम है. पुलिस मौजूद है, लेकिन गुस्साई भीड़ मानने को तैयार नहीं है. खबर लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद होकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है. वहीं परिजन दहाड़ मारकर रो रहे हैं.पथरगामा में ट्रैक्टर पलटने से बालक की मौत
पथरगामा थाना क्षेत्र के कस्तूरिया नहर में मंगलवार को ट्रैक्टर पलट जाने से 14 वर्षीय बालक जेलर साह की मौत मौके पर हो गयी. घटना दोपहर के ढाई बजे की है, जिसमें मनोज साह का पुत्र जेलर साह ट्रैक्टर पर सवार था औैर ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख अवधेश साह, पथरगामा सीओ कोकिला कुमारी, थाना प्रभारी मनोहर कुमार, सहायक अवर निरीक्षक नारद कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की जानकारी ली. पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर केंदुआ से कस्तूरिया की ओर जा रहा था. इस दौरान कस्तूरिया नहर के पास चालक ट्रैक्टर को बैक कर रहा था, तभी संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर कस्तूरिया नहर में जा गिरा. ट्रैक्टर पर मृतक बालक जेलर साह भी सवार था, जिसकी मौत मौके पर हो गयी. बता दें कि ट्रैक्टर सड़क किनारे लगभग 10 फीट पानी भरे गड्ढे में पलट गया, जिसमें यह हादसा हो गया. घटना को लेकर लोगों में चर्चा रही कि ट्रैक्टर सरस्वती प्रतिमा को लोड कर विसर्जन करने जाने वाला था. इसी दौरान घटना हो गयी. घटना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. काफी मसक्कत के बाद मृतक के शव को नहर से बाहर निकाला गया. इस घटना में ट्रैक्टर चालक के भी बुरी तरह से घायल होने की सूचना है, जिसे इलाज हेतु गोड्डा भेजा गया. घटना के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डीबीएल के वाहन की चपेट में आने से तीन दिन पहले पसंस की गयी थी जान
तीन दिनों के अंदर सड़क दुर्घटना की तीसरी घटना घट चुकी है. इसके पहले पथरगामा के गांधीग्राम के समीप डीबीएल वाहन की चपेट में आने से पंसस की मौत हो गयी थी, जिसमें कई घंटे तक मार्ग जाम रहा था. डीबीएल द्वारा 10 लाख मुआवजा प्रदान किये जाने के बाद जाम हटाया गया था. पुन: रोड एक्सीडेंट की यह तीसरी घटना हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है