सेवानिवृत्त इसीएल के दो कर्मियों को दी गयी विदाई
राजमहल कोल परियोजना के ओसीपी कार्यालय के सभागार भवन में विदाई समारोह आयोजित
प्रतिनिधि, बोआरीजोर राजमहल कोल परियोजना के ओसीपी कार्यालय के सभागार भवन में इसीएल के दो कर्मी ताला मरांडी फोर मैन इंचार्ज एवं सुभाष यादव डोजर ऑपरेटर को विदाई दी गयी. परियोजना के खनन मैनेजर ओपी चौधरी ने गुलदस्ता व अंग वस्त्र देकर विदाई दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह दोनों कर्मी परियोजना के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. अपने-अपने कार्य क्षेत्र में दोनों ने कुशलता से कार्य किया है. आनेवाले कर्मी को इनके कार्य से सीख लेनी चाहिए. कार्य को जिम्मेदारी से करना चाहिए. इसीएल हमेशा सुरक्षा के नियमों को पालन करके खनन का कार्य करती है. ताकि सुरक्षित तरीके से कोयला का उत्पादन करके लक्ष्य को पूरा किया जा सके. मौके पर केके मिश्रा, रामानंद प्रसाद, नवनीत चौधरी, राजीव तिवारी, राम जी साह, डॉ राधेश्याम चौधरी, प्रवीण कुमार, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है