20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हनवारा में आग से दो घर जलकर राख, हजारों की क्षति

खाना बनाने के दौरान राधे सिंह के घर में लगी थी आग

हनवारा. महगामा के हनवारा में आग लगने से दो घर जलकर राख हो गया. अग्निकांड की घटना शनिवार की देर शाम हुई. घटना विश्वासखानी गांव की है. खाना बनाने के क्रम में आग पकड़ी है. आग पहले राधे सिंह के घर लगी थी. इसके बाद गुलाबी सिंह के घर आग तेजी से पकड़ लिया. हवा चलने के कारण तेजी से आग दूसरे घर में भी पकड़ लिया. जब तक आसपास के लोग जमा होते तथा आग बुझाने का प्रयास करते तब तक आग ने दोनों घरों को तबाह बर्बाद कर दिया. घर में रखा सारा समान, बर्तन ,कपडा, बिछावन आदि सभी कुछ जलकर राख हो गया. अग्निकांड के बाद कुछ भी परिवार के लिए नहीं बचा. परिवार के सदस्य खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. पीड़ित महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल था. लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद परिवार के सभी सदस्य बाहर हो गये नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें