बालिका उच्च विद्यालय पथरगामा में गुरुवार को शोक सभा का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल यादव की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में पिछले दिनों द्वारिचक पथरगामा के रहने वाले बालक ओम कुमार की मौत पर छात्र-छात्रा व शिक्षकों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. छात्र की मौत पर विद्यालय के शिक्षकों ने शोक संवेदना प्रकट किया. मृतक ओम कुमार बालिका उच्च विद्यालय पथरगामा में वर्ग चार का छात्र था. शिक्षकों ने बताया गया कि ओम अनुशासित होने के साथ-साथ पठन-पाठन में भी तेज था. गत दिनों ओम का शव पथरगामा चौक के पीछे पोखर से बरामद हुआ था. इस मौके पर शिक्षक अवधेश पंडित, आरके भगत, ओमप्रकाश यादव, अनिकेत मुर्मू, प्रेम शंकर मंडल, मनोज यादव, कैलाश रविदास, जितेंद्र कुमार, तेरेसा, महेशवरी, नूतन कुमारी, अनीता कुमारी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है