ट्रक से कुचल कर युवक की मौत

दो दिनों में सड़क दुर्घटना में दो की हुई मौत, दो की हालत गंभीर

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 11:31 PM
an image

पथरगामा थाना क्षेत्र के रजौन मोड़ के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या जेएच 10 एयू 3539 ने एक युवक को बुरी तरह से कुचल दिया., जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. इस घटना के बाद जब तक लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुटी, तब तक ट्रक चालक मौका देखकर ट्रक को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया. इधर स्थानीय स्तर पर घटना की सूचना पथरगामा थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही पथरगामा थाना प्रभारी अभिनव आनंद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की जानकारी लेने में जुट गये. खबर लिखे जाने तक पुलिस घटना की जांच पड़ताल में लगी हुई थी. मृतक युवक की पहचान घाट अमरपुर निवासी स्व मनोज कुमार गुप्ता के 22 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार गुप्ता के रूप में की गयी है. बताया गया कि घटना मंगलवार की शाम तकरीबन पांच बजे की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रूपेश कुमार गुप्ता अपने घर घाट अमरपुर से रजौन आया था. इस दौरान रजौन हटिया के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने युवक को कुचल दिया, जिससे युवक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि तेज रफ्तार में चल रहा ट्रक उरकुसिया की ओर से रजौन की तरफ आ रहा था. इसी क्रम में ट्रक की चपेट में युवक आ गया. मृतक मजदूरी कर जीवन यापन करता था. घटना के संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी अभिनव आनंद ने बताया कि पुलिस द्वारा ट्रक को जब्त कर लिया गया है. बताया कि ट्रक ऑनर व चालक का पता लगाया जा रहा है. जिले में दो दिनों में दो सड़क दुर्घटना में अब तक दो की मौत हो गयी है. एक दिन पहले सोमवार की देर रात देवदांड़ के अगिया मोड़ के समीप खरकचिया गांव के मो फिरोज अंसारी की मौत कार के धक्के से हो गयी थी. फिरोज अपने भाई असलम व यातिन के साथ गांव खरकचिया लौट रहा था, तभी कार की चपेट में आ गया. इसमें घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी, जबकि दोनों घायल भाइयों को उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं दूसरे दिन पथरगामा के रजौन में ट्रक द्वारा युवक को बुरी तरह कुचल दिया गया, जिसमें युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version