सड़क दुर्घटना में एक की मौत, चार घायल
पोड़ैयाहाट में हुआ दो अलग-अलग हादसा, पेड़ से टकराया बाइक सवार
पोड़ैयाहाट में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये हैं. पहली सड़क दुर्घटना में बाइक सवार अज्ञात युवक की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार युवक पेड़ से टकरा गया. वह बाइक पर अकेला था. घटना गोयठावरण गांव की है. पेड़ से टकराने के बाद घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पहचान करने में जुटी थी. घटना दोपहर की बतायी जाती है. प्रभारी थाना प्रभारी ने बताया कि लाश की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बाइक को जब्त किया गया है. वहीं दूसरी घटना पोड़ैयाहाट-हंसडीहा मुख्य मार्ग एसएम कॉलेज के समीप की है. इस घटना में एक ऑटो वाहन पलटने से चार लोग घायल हो गये. घटना दोपहर की बतायी जाती है. बताया जाता है कि सभी घायल बाराती थे. बारात से लौटकर घर वापस जा रहे थे, तभी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. ऑटो पलटने के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. सबों की मदद से घायलों को उठाया गया. घायलों को काफी चोट लगी थी. घायलों के अनुसार सभी घायल सकरी गांव में सोमवार को बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना के नारकुट्टा गांव के अमित सिंह, अशोक कुमार, जयपाल टुडू व एक अन्य बारात से घर वापस जा रहे थे. इसी बीच ऑटो दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. सामाजिक कार्यकर्ता संतोष भगत ने एंबुलेंस वाहन को फोन किया. इसके बाद सीएचसी पोड़ैयाहाट पहुंचाया गया. कुछ को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सभी के हाथ-पैर में गंभीर चोट लगी थी. प्राथमिक उपचार पहले पोड़ैयाहाट में किये जाने के बाद बाद में सदर अस्पताल में उपचार किया गया. जानकारी होने पर पुलिस भी देर-सबेर पहुंची तथा पूरे मामले की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है