बोआरीजोर थाना अंतर्गत बोरियो-बोआरीजोर मुख्य मार्ग के मोर्चा स्थान के पास ऑटो पलटने से पांच फुटबॉल खिलाड़ी घायल हो गये. इस संबंध में थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने बताया कि फुटबॉल खिलाड़ी बोरियो के श्यामपुर गांव से मेहरमा की ओर जा रहे थे. अचानक ऑटो असंतुलित होकर पलट गया, जिससे फुटबॉल खिलाड़ी प्रवेश किस्कू, रतन हेंब्रम, जीत लाल हेंब्रम, शिव जतन मुर्मू, ताला हेंब्रम घायल हो गया है. दुर्घटना की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को स्वास्थ्य केंद्र लायी. चिकित्सक द्वारा सभी का प्राथमिक उपचार किया गया एवं गंभीर रूप से दो घायल को महागामा रेफर कर दिया गया है. पुलिस ऑटो को कब्जे में कर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है