महागामा सीओ ने हनवारा चेकनाका पर चलाया वाहन जांच अभियान
दो पहिया, चार पहिया समेत छोटे-बड़े वाहनों की जांच की
विधानसभा चुनाव को लेकर हनवारा मुख्य मार्ग एवं खैराटीकर मुख्य मार्ग पर प्रशासन की सक्रियता बढ़ गयी है. चेकनाका समेत जगह-जगह लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को महागामा सीओ एवं हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने जांच अभियान चलाया. क्षेत्र के अलग-अलग दो स्थानों खैराटीकर मोड़ एवं हनवारा चेकनाका पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. सीओ ने पुलिस पदाधिकारी व जवानों के साथ गोड्डा-हनवारा मुख्य मार्ग से गुजरने वाले दो पहिया, चार पहिया समेत छोटे-बड़े वाहनों की जांच की. वाहनों की डिक्की में रखे बैग, झोला समेत एक-एक सामानों की बारीकी से तलाशी ली गयी, ताकि वाहन में कोई अवैध सामानों की दुलाई न किया जा सके. जांच अभियान के दौरान चालकों से संबंधित दस्तावेज की भी जांच की गयी. सीओ ने बताया कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को लेकर अवैध नकद राशि, शराब, हथियार जैसे आपत्तिजनक सामानों के ऊपर लगातार निगरानी रखी जा रही है. इस मौके पर हनवारा थाना राजन कुमार राम दलबल के साथ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है