32 बोतल विदेशी शराब के साथ भागलपुर के दो युवक गिरफ्तार, चोरी की बाइक जब्त

थाना प्रभारी ने संंग्रामपुर पुल के पास की वाहनों की जांच

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 11:16 PM

हनवारा. एसपी के निर्देश पर हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने अवैध शराब के परिवहन पर रोकथाम को लेकर हनवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत संग्रामपुर पुल के पास सघन वाहन जांच चलाया चलाया. इस क्रम में बाइक पर सवार दो युवक संग्रामपुर से बिहार जा रहे थे. पुलिस को देख कर बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे. संदेह होने पर पुलिस ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ लिया. पकड़ाये युवक व बाइक की जांच की गयी. 750 एमएल की छह, 375 एमएल की नौ, 180 एमएल की 12 बोतल व 375 एमएल की 05 बोतल समेत 32 बोतल शराब जब्त की गयी. बाहक के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की है. इसके बाद अंग्रेजी शराब, मोटर साइकिल व उनके पास से बरामद मोबाइल को जब्तर कर लिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि कांड सं0-59/24 दर्ज कर गिरफ्तार लोदीपुर, जिला भागलपुर निवासी मो इनाम अंसारी (पिता मो साजीद उर्फ पारो) मो छोटू (पिता मो हासीम) को जेल भेज दिया गया. बाइक व मोबाइल को जब्त कर लिया गया. छापामारी दल में पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे. 26 बोतल विदेशी शराब के साथ बरारी का युवक पकड़ाया, जेल तस्वीर-31 जब्त शराब की जानकारी देते थाना प्रभारी राहुल कुमार चौबे मेहरमा. बलबड्डा थाना क्षेत्र के बहिरा गांव के पास ऑटो पर लदी 26 बोतल शराब के साथ युवक को पुलिस ने पकड़ा है. मामला दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है. पकड़ाये युवक का नाम श्रीकांत सिंह है. वह बिहार के बरारी थाना क्षेत्र के बरारी का रहनेवाला है. थाना प्रभारी राहुल कुमार चौबे ने बताया कि गुरुवार की शाम युवक ऑटो (बीआर 10 पीसी 1188) से अमौर जा रहा था. गुप्त सूचना मिली थी कि ऑटो पर विदेशी शराब है. सूचना पर एएसआइ मुक्तेश्वर राम की अगुआई में वाहन जांच लगाया गया. टीम को देख ऑटो चालक फरार होने लगा. ऑटो को रोककर की गयी. प्लास्टिक के थैला से 26 बोतल विदेशी शराब पाया गया. पुलिस ने ऑटो को जब्त कर थाने ले गयी. कांड संख्या 52/24 दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने 240 लीटर महुआ शराब किया जब्त पोड़ैयाहाट. पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के चोरबाद गांव में पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने आमोद मंडल के घर से 16 डिब्बा में 240 लीटर महुआ शराब बरामद किया है. थाना प्रभारी विनय कुमार ने जानकारी दी. विदित हो महुआ शराब का कारोबार प्रखंड के दर्जनों गांव में किया जाता है. सीमावर्ती इलाके कमरडोल क्षेत्र में महुआ शराब का कारोबार व्यापक रूप से किया जाता हैं, जिसे बिहार तक सप्लाई की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version