अवैध पिस्टल के साथ पकड़ाये गया के दो युवक भेजे गये जेल
लोडेड देसी पिस्टल, एक मैगजीन, एक मोटरसाइकिल व फोल्डिंग चाकू भी बरामद किया गया है.
हाथापाई करने के बाद भाग रहे थे दोनों, पिस्टल के साथ जिंदा कारतूस बरामद प्रतिनिधि, गोड्डागोड्डा शहर में बीते दिन पिस्टल व कारतूस के साथ होटल से धराये गया के दो युवकों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पकड़े गये विशाल कुमार व गौरव कुमार गया के रहनेवाले हैं. एसडीपीओ अशोक रविदास ने बताया कि नये साल के सेलिब्रेशन को लेकर एसपी के निर्देश पर सोमवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया था. इसी दौरान पुलिस ने दो युवकों को अवैध आर्म्स के साथ पकडा था, उनके पास से लोडेड देसी पिस्टल, एक मैगजीन, एक मोटरसाइकिल व फोल्डिंग चाकू भी बरामद किया गया है. गोड्डा नगर थाने कांड संख्या 288/24 दर्ज किया गया है. बताया कि जब्त बाइक चोरी की है, जिससे दोनों युवक गोड्डा घुसे थे. कहा कि युवकों ने पूछताछ में बस इतनी बात बतायी कि वे गया से आये थे, उसने किउल से लोडेड देशी पिस्टल की खरीदारी की थी. लेकिन इसी बीच गया में पुलिस की ओर से जांच की जा रही थी. बचने के लिए वे देवघर होते हुए गोड्डा आ गये. बताया कि गोड्डा होते गया जानेवाले थे. तब वे गोड्डा में ही रुक गये तथा इसी बीच हाथापाई की घटना में वे पकड़े गये. एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में साकेतपुरी मुहल्ले के प्रत्युष मिश्रा ने आवेदन दिया है. बताया है कि दोनों युवक के द्वारा जानलेवा हमला करने योजना थी. इस मामले को भी गंभीरता से देखा जा रहा है. आरोपियों को जेल भेजा गया है. मौके पर एसआइ संजय कुमार सिंह, एएसआइ गौरव कुमार, जवान चंदन कुमार, देवेंद्र सिंह व तकनीकी शाखा के पुलिस कर्मी शामिल थे. फेक आइडी देकर होटल में रह रहे थे दोनों युवक युवक की मंशा किसी गलत काम को लेकर थी. पुलिस को युवकों ने धोखे में रखा है. युवक शहर के एक होटल में एक दिन पहले ही रुके थे. फेक आइडी होटल में जमा किया था. युवक गया का रहनेवाले हैं, जबकि आधार कार्ड के पीछे सिंहभूम का पता लिखा था. इसलिए पुलिस का शक गहरा रहा है कि युवक अपराध करने की मंशा से गोड्डा आये थे. अब वह अपराध चाहे जो भी हो. एसडीपीओ ने भी माना है कि अपराध करने की मंशा जान पड़ती है. बातें मनगढंत की जा रही है. पुलिस फिलहाल आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है. रिमांड में लेकर पूछताछ की जायेगी. इसके बाद मामले का खुलासा हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है