सम्मान योजना की सूची से अयोग्य महिला का नाम हटायें : बीडीओ
मंईयां सम्मान योजना के तहत घर-घर जाकर महिलाओं का सर्वे करें
बोआरीजोर प्रखंड के सभागार भवन में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं जूनियर इंजीनियर की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने किया. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में अबुआ आवास, जनमन योजना, अंबेडकर आवास, आवास प्लस का कार्य चल रहा है. लाभुक का घर गुणवत्ता के साथ बनना चाहिए और जो लाभुक राशि लेकर आवास का निर्माण नहीं करते हैं, उन्हें प्रेषित कर आवास का निर्माण कराने में सहयोग करें. मंईयां सम्मान योजना के तहत घर-घर जाकर महिलाओं का सर्वे करें. अयोग्य महिला का नाम सूची में है और वह इस योजना का लाभ ले रही हैं, तो नाम हटाने का कार्य करें. सरकार द्वारा किसी भी तरह का मानदेय प्राप्त कर रही हैं या उसके पति भी सरकारी लाभ ले रहे हैं, तो उस महिला का नाम सूची से जल्द हटायें. मौके पर बीपीओ संजीव कुमार, सहायक अभियंता नीतीश कुमार, जूनियर इंजीनियर राहुल कुमार, आशीष रंजन, आनंद मरांडी, सत्यनारायण यादव, पंचायत सचिव शशिधर यादव, गरीब हरिजन, मुरलीधर महतो, वासुदेव साह, अब्दुल हलीम, संजीव कुमार, मुजाहिद अनवर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है