जरूरतमंद व कमजोर तबके के लोगों को लाभ व न्याय दिलाना कार्यक्रम की प्राथमिकता : डीआइजी

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत गोड्डा में 32 व महागामा में पड़े 63 आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 10:09 PM

गोड्डा जिला मुख्यालय में गोड्डा पुलिस की ओर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन नगर भवन में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसीबी डीआइजी शैलेंद्र वर्णवाल पहुंचे. बतौर मुख्य अतिथि डीआइजी शैलेंद्र वर्णवाल ने कहा कि डीजीपी के निर्देश पर झारखंड के 24 जिले में दोबारा यह कार्यक्रम चल रहा है. डीआइजी ने कहा कि पिछली बार के कार्यक्रम की सफलता के बाद एक बार फिर से यह कार्यक्रम आयोजित की गयी है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कमजोर वर्ग के लोगों को न्याय और लाभ दिलाना. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सभी के मामले सीधे पुलिस मुख्यालय तक पहुंचेंगे और निष्पादन हेतु पुलिस कार्रवाई करेगी. वहीं गोड्डा एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत गोड्डा में कुल 32 तथा महागामा में 63 आवेदन आये हैं, जिसका ऑन द स्पॉट भी कुछ निष्पादित किया गया है. कार्यक्रम की शुरूआत दीप जलाकर की गयी. कार्यक्रम में एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, डीएसपी मुख्यालय जेपीएन चौधरी सहित, गोड्डा अनुमंडल के थानेदार मौजूद थे. कार्यक्रम में अलग-अलग थाना क्षेत्र के फरियादियों ने पहुंचकर अपनी समस्याओं से पुलिस को अवगत कराया. अधिकांश मामले जमीन संबंधी विवाद, पति-पत्नी विवाद आदि के आये. कार्यक्रम मे आये जिला प्रधान संघ के अध्यक्ष आशुतोष महतो ने मेहरमा व पथरगामा पुलिस के प्रति रोष जाहिर किया. कहा कि पुलिस ग्राम प्रधानों को धमकाती है, जिस पर रोक लगाने की मांग की. एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया है.

नगर को छोड़कर अधिकांश थाना क्षेत्र से नहीं पहुंचे फरियादी

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में ज्यादातर मामले नगर व मुफस्सिल क्षेत्र के ही रहे. बाकी थाना के फरियादियों ने इस मामले में कम ही रूचि दिखायी. इसलिए नगर हॉल की कुर्सियां खाली रही. शुरूआती दौर में तो और भी खाली दिखी. बाद में थोड़ा भीड़ाभाड दिखा. इसका कारण लोगों के बीच जागरूकता की कमी रही. हालांकि हाल में अलग-अलग थाना क्षेत्र के मामले को निबटाने के लिए स्टॉल बनाया गया था, लेकिन वहां इक्के-दुक्के ही लोग नजर आये. कई स्टॉल के पुलिस कर्मी तो केवल समय काटते दिखे.

महागामा में भी जन शिकायत कार्यक्रम का आयोजन

महागामा के ऊर्जानगर विवाह भवन में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, पुलिस निरीक्षक उपेंद्र कुमार महतो, महागामा, हनवारा व ललमटिया के थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. एसडीपीओ एवं इंस्पेक्टर ने महागामा, ललमटिया, हनवारा थाना क्षेत्र से आये लोगों का बारी- बारी से मौखिक एवं लिखित रूप से आवेदन जमा लिया. कार्यक्रम के दौरान घरेलू विवाद, जमीन विवाद, जनसुनवाई कार्यक्रम कुल 63 आवेदन जमा हुआ. इस दौरान एसडीपीओ ने आवेदकों से संबंधित कुल छह मामलों का त्वरित निष्पादन किया. कार्यक्रम में महागामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह,राज गुप्ता, हनवारा थाना व ललमटिया थाना के पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version