धूमधाम से मनाया जायेगा मजदूर दिवस
एटक यूनियन कार्यालय में यूनियन के नेताओं ने की बैठक
गोड्डा जिले के ललमटिया स्थित एटक यूनियन कार्यालय में यूनियन के नेताओं की बैठक आहूत की गयी. अध्यक्षता यूनियन नेता रामस्वरूप ने किया. बैठक में एरिया सचिव राम जी साह ने बताया कि आगामी एक मई को धूमधाम से यूनियन कार्यालय में मजदूर दिवस मनाया जाएगा. यह क्षेत्र इसीएल प्रभावित है. कई लोग क्षेत्र के संगठित एवं असंगठित मजदूर के रूप में कोयला खनन क्षेत्र में कार्य करते हैं. इस क्षेत्र में मजदूर दिवस का महत्व अत्यधिक बढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि मजदूर के समक्ष कई समस्याएं है. समस्याओं के निदान के लिए मजदूरों को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा. समस्याओं का समाधान संघर्ष से ही होता है. क्षेत्र के ग्रामीण एवं मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि मजदूर दिवस को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है. राजमहल परियोजना में काम करने वाले सभी वर्ग के मजदूरों के समस्याओं को समाधान करने के लिए एटक यूनियन बढ़ चढ़कर कार्य किया है. यूनियन के बैनर तले मजदूरों की समस्याओं के समाधान करने के लिए कई बार आंदोलन किया गया. यूनियन के आंदोलन को देखते हुए परियोजना प्रबंधन भी मजदूर एवं रैयत के मांग पर सकारात्मक कार्य किया है. वर्तमान समय में भी कई समस्याओं का समाधान के लिए प्रबंधन के पास आवेदन दिया गया है. अगर प्रबंधन मजदूर एवं रैयत हित में कार्य नहीं करती है तो यूनियन आंदोलन का रुख अपना सकता है. मौके पर ओसीपी अध्यक्ष बाबूलाल किस्कू, डॉ राधेश्याम चौधरी, रामसुंदर महतो, लखनदर लोहार, राधा प्रसाद साह, प्रमिला बेसरा, अकालमनी देवी, नरसिंह लोहार, जगन मुर्मू, संझली मुर्मू आदि उपस्थित थे.