20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे कल करेंगे नामांकन

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आयेंगे गोड्डा, सुदेश महतो करेंगे रोड शो

गोड्डा लोकसभा सांसद सह भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे 10 मई को नामांकन करेंगे. नामांकन में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी गोड्डा आयेंगे. रक्षा मंत्री के साथ आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो भी डॉ दुबे के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन को लेकर एनएसजी के पदाधिकारियों के साथ ही गोड्डा पुलिस के पदाधिकारी ने कार्यकर्ताओं के लिये बनाये गये पंडाल की बारिकी से जांच की. सुरक्षा पदाधिकारियों को जानकारी देते हुए सांसद के सहायक शेषाद्री दुबे ने बताया कि हेलीकॉप्टर से गोड्डा कॉलेज के हेलीपैड पर उतरेंगे. हेलीपैड से सड़क मार्ग होकर गोड्डा-भागलपुर मुख्य मार्ग के पेट्रोल पंप के समीप बनाये गये पंडाल तक पहुंचेंगे. दूसरी ओर नामांकन करने के लिए डॉ दुबे रेल से गोड्डा रेलवे स्टेशन करीब 12.30 बजे पहुंचेंगे. वहां से पंडाल तक पहुंचेंगे. उक्त स्थल से कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय मंत्री का रोड शो शुरू होकर मुख्य मार्ग कारगिल चौक होकर पुराना समाहरणालय तक जायेगा. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रोड शो में शामिल रहेंगे. पुराना समाहरणालय के समीप रोड शो का समापन होगा. मंत्री श्री सिंह के साथ सुदेश महतो एवं डॉ दुबे नया समाहरणालय नामांकन के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे. सांसद डॉ दुबे दिन के करीब 02 से 03 बजे के बीच नामांकन करने के पश्चात देवघर के लिए प्रस्थान करेंगे.

भाजपा में शामिल होंगे पूर्व जिप अध्यक्ष के पति रवींद्र महतो :

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह व डॉ निशिकांत दुबे के समक्ष गाेड्डा के पूर्व जिप अध्यक्ष बसंती देवी के पति सह महतो समाज के जाने-माने नेता रवींद्र कुमार महतो भाजपा में शामिल होंगे. श्री महतो अपने हजारों समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल होने के बाद नोमिनेशन के रोड शो में जायेंगे. उक्त आशय की जानकारी शेषाद्री दुबे ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें