आजसू ने किया डॉ निशिकांत दुबे के पक्ष में चुनाव प्रचार

शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि आदि के क्षेत्र में किया अभूतपूर्व कार्य

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 10:33 PM

गोड्डा में चुनाव-प्रचार के अंतिम दिन आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव संजीव कुमार महतो ने गोड्डा पश्चिमी क्षेत्र के विभिन्न गांव का भ्रमण कर डॉ निशिकांत दुबे के पक्ष में समर्थन मांगा. दौरान क्षेत्र के कारीटोला, बड़ा टोला, बेल टोला, परसपानी आदि गांवों में दर्जनों जगह जनता के बीच जनसंपर्क किया. कहा कि डॉ निशिकांत दुबे पहले सांसद है, जिसने लोकसभा में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि आदि के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया और क्षेत्र की आधारभूत संरचना का खाका तैयार किया है. लोकसभा में एक लाख 50 हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं को यहां की जनता के लिए स्वीकृत किया, जो पूरी हो चुकी या होने वाली है. एम्स देवघर, मेडिकल कॉलेज, दर्जनों बड़ी चौड़ी सड़क, गंगा का पानी पीने और सिंचाई, देवघर हवाई अड्डे का निर्माण, पावर प्लांट, गोड्डा रेलवे स्टेशन बनाने का काम किया है. लोकसभा में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ रखा और आने वाले समय में गोड्डा अंतरराष्ट्रीय मार्ग से जुड़े, इसके लिए ठोस कदम उठाया है. जनता विकास के इस रफ्तार को आगे बढ़ायेगी. भ्रमण में मुख्य रूप से बजरंग कुमार, किशोर कुमार महतो, मुन्ना मंडल आदि साथ थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version